भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में कई बार देखने को मिली है। पीएम मोदी किसी भी कार्यक्रम या रैली को संबोधित करने पहुंचते हैं तो देश-दुनिया के लोगों की भारी भीड़ उन्हें न सिर्फ सुनने, बल्कि उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ती है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बने रहते हैं। फिर चाहे उनकी सादगी हो या बच्चों और पशुओं के प्रति प्रेम, चाहे विदेशी दौरा ही क्यों न हो। इसकी बानगी माई गॉव इंडिया पर शेयर किए गए वीडियो में भी दिखती है।

18 सेकंड के इस वीडियो के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि पीएम मोदी कैसे अपने हर एक किरदार में दमदार दिखते हैं।

वीडियो के जरिए पीएम मोदी के कुछ दमदार पलों को साझा किया गया है। वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी को स्वदेशी तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरते हुए दिखाया गया है, जब उन्होंने 25 नवंबर 2023 को तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी, उसने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं।

इसके अलावा, वीडियो में 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की भी झलक है, जिसमें तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिलने पर बैठक बुलाई गई थी, इस बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से न केवल भाजपा संसदीय दल का बल्कि एनडीए का भी नेता चुना गया था।

वीडियो में पीएम मोदी का जानवरों के प्रति लगाव भी दिखाया गया है, जब वह मार्च में दो दिवसीय दौरे के दौरान गुजरात के जामनगर में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी यहां शेरों की अलग-अलग प्रजातियों के साथ खेलते और उन्हें दुलार करते हुए नजर आए थे।

वीडियो में पीएम मोदी पुंगनूर गाय के बछड़े को अपनी गोद में लेकर दुलार करते हुए दिखाई दिए हैं। इसके अलावा, वीडियो में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात, जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी द्वारा उनके स्वागत को भी दिखाया गया है।

वहीं, पीएम मोदी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए भी दिख रहे हैं, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पीएम मोदी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी के हाल ही में रामपाल कश्यप की 14 साल पुरानी प्रतिज्ञा पूरी करने के पलों को भी इस वीडियो में साझा किया गया है। पीएम मोदी ने उन्हें अपने हाथों से खुद जूते पहनाए थे। इसके अलावा, वीडियो में पीएम मोदी के गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान, महिलाओं से संवाद और हाल ही में बैंकॉक के वाट फो मंदिर में पूजा-अर्चना की तस्वीरों को भी साझा किया गया है।

आखिर में, पीएम मोदी का बच्चों के संग लगाव को भी दर्शाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights