मोहनलालगंज सीट 1962 के लोकसभा चुनाव में वजूद में आई। तब कांग्रेस की गंगा देवी यहां से सांसद चुनी गईं। इसके बाद वह 1967 और 1971 में भी जीत हासिल कर लगातार 3 बार सांसद बनने में कामयाब रहीं। इस बीच देश में इमरजेंसी लगा दी गई और इसके बाद 1977 के लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकदल के रामलाल कुरील ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत हासिल की और संसद पहुंचे। 1980 के चुनाव में कांग्रेस के कैलाशपति ने जीत हासिल की। उन्होंने वर्तमान सांसद रामलाल कुरील को चुनाव में हराया। 1984 में कांग्रेस के प्रत्याशी जगन्नाथ प्रसाद ने अपने पास यह सीट रखी। 1989 में जनता दल को जीत मिली।