प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन (14-16 जुलाई) के फ्रांस दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस समारोह में सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा लेगी। पीएम मोदी का यह दौरा भारत और फ्रांस के बीच आर्थिक और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और यूरोपीय संघ से रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है। मोदी की फ्रांस यात्रा उनकी पहली अमेरिकी स्टेट विजिट के कुछ सप्ताह बाद हो रही है, जहां व्हाइट हाउस में उनके लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया गया था।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इस दौरान उन्हें गेस्ट ऑफ ऑनर दिया जाएगा। साथ ही पीएम मोदी फ्रांस में कई बैठकों में शामिल होंगे। पीएमपीएम मोदी एक निजी रात्रिभोज और सीईओ के साथ संयुक्त बैठक के अलावा प्रतिष्ठित लौवर संग्रहालय में राजकीय भोज में शामिल होंगे।
एजेंडे पर राफेल व स्कॉर्पीन पनडुब्बियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारत 90 हजार करोड़ रु पए की डील पर हस्ताक्षर कर सकता है। ये डील 26 राफेल-एम फाइटर जेट और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की है। राफेल का समुद्री वर्जन आएनस विक्रांत और विक्रमादित्य के लिए आ रहा है।
इस डील के तहत फ्रांस भारत को 26 राफेल एम विमान देगा। इनमें 22 सिंगल सीटेड और चार डबल सीटेड ट्रेनर विमान शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां रक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट 75 का हिस्सा होंगी। भारतीय नौसेना के लिए ये डिफेंस डील काफी अहम मानी जा रही है।
मोदी के कार्यक्रम
► फ्रांस के प्रधानमंत्री, सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों सहित फ्रांस के पूरे राजनीतिक नेतृत्व के साथ बातचीत
► फ्रांस की कंपनियों के सीईओ के साथ भी बैठक