वर्ष-2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में तकरीबन एक माह तक चले भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान की कड़ी में अब मिस्डकॉल अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्षों के सुशासन तथा लोक कल्याणकारी विकास कार्यों का समर्थन करने के लिए 9090902024 नंबर पर मिस्ड कॉल करने का अभियान शुरू किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री उमेश त्यागी ने बताया कि भाजपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों एवं आम नागरिकों को उक्त नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से लोगों से अपील की जाएगी कि यदि उन्हें प्रधानमंत्री के कार्य अच्छे लगे हैं तो उनको समर्थन देने के लिए पार्टी द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
श्री त्यागी ने बताया कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत नोएडा महानगर के हर पदाधिकारी को तकरीबन 30-30 बूथ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त पदाधिकारी बूथों के अध्यक्षों तथा 11 सदस्यीय कमेटी के साथ बैठक करके समन्वय स्थापित करेंगे तथा बूथ को और भी सशक्त बनाने की रूपरेखा तय करेंगे। इसके अलावा बूथ कमेटियों का सत्यापन भी किया जाएगा। ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में वोटरों को घर से बाहर निकालने तथा मतदान को घर से बाहर निकलने तथा मतदान के लिए प्रेरित करें।
आपको बता दें कि नोएडा महानगर में कुल 697 बूथ हैं। यह सभी अभियान लगातार जारी रहेंगे। बूथों के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का पत्रक सौंपेंगे तथा उनको सरकार के कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी देंगे। पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा मोर्चे के पदाधिकारियों को भी इस अभियान को चलाने के निर्देश दिये गये हैं।