महाराष्ट्र की राजनीति में शब्दबाण अपनी सीमा पार करते जा रहे हैं। संयमित नेता कहे जाने वाले उद्धव ठाकरे की ओर से देवेंद्र फडणवीस पर किए गए हमले की भाषा को लेकर भी रार मच गई है। उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए उन्हें बेकार और निकम्मा बताया था। अब फडणवीस ने इस पर जवाब देते हुए अपनी तुलना कारतूस से की है। उन्होंने कहा कि मैं एक ‘बुलेट’ (कारतूस) हूं और ‘मैं झुकूंगा नहीं बल्कि छेदूंगा’। फडणवीस अपने गृहनगर नागपुर में ‘सावरकर गौरव यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान फडणवीस ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर अटैक करते हुए कहा कि इन लोगों को वीर सावरकर के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। फडणवीस ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फडणवीस ने कहा, ‘जिसका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है, वह रोज उठता है और सावरकर को रोज गाली देता है। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए महाराष्ट्र में हर कोई सावरकर गौरव यात्रा के रूप में सड़कों पर आ गया है।’
पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने (ठाकरे ने) सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जो नियमित रूप से सावरकर का अपमान करती रही है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने भी उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे राज्य में सत्ता गंवाने के बाद निराश हैं। उन्हें शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए, नहीं तो राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘यदि आप हमारी आलोचना करते हैं, तो हम उसी तरीके से जवाब देंगे।’ पाटिल ने आगे कहा, ‘कुछ लोग राज्य में दूसरों की आलोचना करने के लिए बहुत निचले स्तर पर जा रहे हैं। ठाकरे एक संयमित नेता थे, लेकिन अब वह मजबूर हैं और संजय राउत की भाषा में बात कर रहे हैं।’