अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राकेश प्रताप पुलिस अफसरों के सामने पिस्टल निकलकर खुद को मार लेने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में विधायक काफी गुस्से में हैं। वो पिस्टल निकालकर कनपटी से लगा भी लेते हैं। इसके बाद उनके साथी और कुछ पुलिसकर्मी उन्हें किसी तरह काबू करते हैं।
गौरीगंज में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और गौरीगंज नगर पालिका से अध्यक्ष पद की बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह आमने-सामने हैं। मंगलवार को राकेश सिंह पर विधायक के करीबियों को पीटने का आरोप है। जिसके बाद विधायक आकर कोतवाली में आकर धरने पर बैठ गए। रातभर विधायक कोतवाली में धरने पर रहे। बुधवार को दीपक सिंह भी कोतवाली में पहुंचे।
कोतवाली में पहुंचे दीपक सिंह ने विधायक को देख लेने की धमकी दी तो मामला बढ़ गया। इसके बाद विधायक राकेश ने दीपक सिंह की पिटाई कर दी। पुलिसवालों ने किसी तरह दीपक को वहां से निकाला।