लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार नजर आ रही है, जहां लगातार कांग्रेस की ओर से बैठकों का सिलसिला भी जारी है, तो वहीं इस बीच दल बदल भी रफ्तार पकड़ रहा है, जहां लगातार कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। वहीं अब ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस छोड़कर जाने वालों को साफ संदेश दिया है।

अपने बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं के लिए कहा कि, भाजपा में गए कांग्रेसियों को विभीषण, सूखा कचरा, और पक्के बेर कहकर अपमानित किया जा रहा है, परंतु मेरी भावना किसी के लिए अपमान सूचक नहीं है। मेरी स्पष्ट विचारधारा है कि, जब तक मैं अध्यक्ष हूं, इनमें से पार्टी छोड़कर जाने वाले एक भी व्यक्ति को वापस पार्टी में नहीं लूंगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विदिशा में आयोजित नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामने वाले नेताओं को सख्त संदेश दिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि, आपके वोट का लॉजिक केवल विकास होना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान यहां से 32 साल तक प्रतिनिधि रहे, लेकिन एक कहावत है, ऊपर किला, नीचे जिला, हमें कुछ नहीं मिला। इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ BJP सरकार को भी अपने निशाने पर लिया, और जमकर निशाना साधा।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत अब कांग्रेस लगातार प्रचार-प्रसार अभियान को रफ्तार दे रही है। इसी के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए महेश परमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जीतू पटवारी ने उज्जैन लोकसभा से BJP प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने फिरोजिया के वजन कम करने को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि, फिरोजिया ने ऑपरेशन करवा कर वजन कम किया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights