भाजपा नेता व संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि शहीदों ने अपने लहू से आजादी का जो इतिहास लिखा है, भाजपा उन शूरवीरों को वंदन और उनके विचारों, आदशों, जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। वह गुरुवार को अक्षर विहार में भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अमृत काल के पंच प्रण और शपथ दिलाते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सपना साकार करेंगे। मेरी माटी, मेरा देश अभियान का उद्देश्य देश की आजादी के लिए सबकुछ न्यौछावर करने वाले बलिदानियों की शहादत को जन-जन में जागृत करना और सीमा पर डटे जांबाजों और उनके परिजनों में यह विश्वास पैदा करना कि देश उनके साथ है।
संचालन महानगर महामंत्री प्रत्तेश पांडे ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा अवाना, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला महानगर प्रभारी राकेश गुप्ता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मेयर डॉ. उमेश गौतम के साथ डॉ. तृप्ति गुप्ता, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, गौरव गुप्ता, रूपेंद्र पटेल, सूर्यकांत मौर्य मौजूद रहे।