उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में युवती की हत्या कर फरार बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका साथी फरार हो गया है।

वेव सिटी क्षेत्र में NH-9 पर स्थित होटल में युवती की हत्या कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर किया है। गुरुवार को नायफल रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक पर दो लोग आते देखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार फायरिंग करने भागने लगे।फायरिंग कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के बाएं पैर में लग गई। इससे वह बाइक से गिर गया, जब‌कि उसका साथी फरार हो गया।
घायल बदमाश कल्लूगढ़ी का अजहरुद्दीन है। जब‌कि उसके फरार दोस्त का नाम जलाल है, जिसकी तलाश की जा रही है। दरअसल, धौलाना के पिपलेहड़ा की शहजादी का 14 नवंबर को दिल्ली के शाहरुख से निकाह होना था। 20 अक्टूबर की शाम वह घर से शॉपिंग की बात कह की निकली। इसके बाद अजहरुद्दीन के साथ होटल अनंत आ गई थी।

21 अक्टूबर की शाम को अजहरुद्दीन ने खाने में शहजादी को नींद की गोलियां देकर सुला दिया। इसके बाद मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी। फिर रिसेप्शन पर खाना लाने जाने की बात कहकर चला गया।

22 अक्टूबर की सुबह उसने खुद ही शहजादी के भाई दानिश को फोन कर बताया कि उसका शव होटल के कमरे में पड़ा है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया था, लेकिन रिपोर्ट में मौत के कारण का पता नहीं चल पाया था। इस वजह से विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस सुत्रों के अनुसार, अजहरुद्दीन 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश रहा है। उस पर लूट, चोरी, हत्या समेत कई मुकदमे गाजियाबाद और नोएडा में दर्ज हैं। जांच में पता चला है कि अजहरुद्दीन शहजादी से दो साल पहले मिला था। फिर दोनों करीब आ गए। दोनों के रिश्ते के बारे में पता चलने पर अजहरुद्दीन की पत्नी जीनत उसे छोड़कर अपने 5 बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी। उसके जेल में रहने के दौरान शहजादी का रिश्ता कहीं और तय हो गया।
उसने जेल से आते ही शहजादी से निकाह करने को कहा। इस पर उसने इनकार कर दिया। इसीलिए उसने शॉपिंग के बहाने शहजादी को होटल बुलाया और हत्या कर दी। इसमें उसके साथी जलाल ने मदद की। हत्या के बाद जलाल ही उसे अपने साथ ले गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी वह दिख रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights