मेरठ में एक छात्रा के साथ यौनशोषण का मामला सामने आया है। यूपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। इसी दौरान लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया। वहीं, अब इस मामले में पीड़िता न्याय के लिए थाने का चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ये घटना मेरठ जिले के मेडिकल थाना इलाके के जागृति विहार की है।
बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती फेसबुक से हुई थी। दोनों बातचीत करने लगे और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लड़की के साथ कई बार संबंध बनाए और उसे शादी करने का झासा दिया। इसी दौरान उसका अश्लील वीडियो बनाया लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
9 महीने लड़के ने छात्रा का यौनशोषण किया। जब शादी की बात आई तो लड़के ने इनकार कर दिया। इसके बाद छात्रा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंची लेकिन उसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं, आरोपी मेरठ का रहने वाला है।