सौरभ हत्याकांड में अब पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ राजपूत की हत्या का आरोपी साहिल सट्टा खेलता था. साहिल को सट्टा खेलने के लिए सौरभ की पत्नी मुस्कान पैसा देती थी. इन दोनों ने आईपीएल में सट्टे के लिए पैसा लगाने की तैयारी कर ली थी. दावा है कि सौरभ घर खर्च के लिए जो पैसा मुस्कान को भेजता था उसी पैसे से साहिल और मुस्कान सट्टा खेलते थे.

सूत्रों की माने तो सौरभ जो खर्च के लिए पैसा मुस्कान को भेजता था उसी पैसे से साहिल और मुस्कान दोनों ही सट्टा खेलते थे. मेरठ पुलिस उस बुकी की भी तलाश कर रही है, जिससे साहिल सट्टा लगवाता था.

वहीं मेरठ जेल से आई खबर के मुताबिक, मुस्कान ने अपने लिए वकील की मांग की है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार, दोनों ही ड्रग्स लेने के आदि थे. मुस्कान और साहिल दोनों को दवाइयों के द्वारा नशे के लत छुड़ाने का प्रयास जारी है. दोनों का व्यवहार भी धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. इस संबंध में वरिष्ठ जेल अधीक्षक चौधरी चरण सिंह ने जानकारी दी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
वहीं दूसरी ओर सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि सौरभ के सीने पर तीन चोटे डॉक्टरों को मिली हैं. वहीं चाकुओं से वार के निशान मिले हैं. जबकि कलाई और गर्दन पर चाकू के भी निशान मिले हैं. बॉडी 14 दिन पुरानी होने की वजह से डीकंपोज हो गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चाकुओं के वार से उसकी मौत हुई है. बिसरा प्रिजर्व कर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. शरीर में जहर और नशे की अभी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि इस मामले के दोनों ही मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights