चार साल पहले चाइल्ड लाइन को मिला था बालक , परिजनों की लौटी खुशी
अलवर. चार साल पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ से लापता हुआ विमंदित बालक अलवर के विमंदित गृह में मिला तो परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए। बालक को मिलाने में आधार कार्ड की भूमिका विशेष रही।
आधार कार्ड के नंबर व उस पर दिए गए पते पर संपर्क किया गया और परिजनों को जानकारी मिली तो बालक को लेने अलवर आए। सोमवार को बालक को परिजनों के सुपूर्द किया गया। बालक को पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
छीतरमल लाटा सोसाईटी विमंदित पुनर्वास गृह, अलवर में रह रहे बालक अमन पुत्र शकील अहमद को बाल कल्याण समिति, अलवर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अवस्थी की मौजूदगी में परिजन के सुपुर्द किया गया।बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बालक अमन जो मूल रूप से मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 23 मई 2019 को लावारिस हालत में चाईल्ड लाईन अलवर को मिला था। जिसे समिति के आदेश से बालक अमन को पंडित छितरमल लाटा सोसाईटी विमंदित पुनर्वास गृह, 60 फीट रोड, अलवर में रह रहा था। बालक मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने घर तथा माता-पिता के बारे में बता पाने में असमर्थ था तथा तभी से बालक इस बालगृह में रह रहा था। अनेक बार आधार कार्ड में दिए पते पर संपर्क किया गया और पत्र व्यवहार किया गया लेकिन कोई मिलने नहीं आया। लेकिन इसके बाद भी विमंदित गृह संचालक की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इस बार सफलता मिल ही गई।
विमंदित पुनर्वास गृह के अधीक्षक विक्रम गुर्जर ने बताया कि बालक का आधार कार्ड पहले से ही बना हुआ था, परन्तु आधार कार्ड की प्रति उपलब्घ नहीं थी केवल आधार नम्बर ही बालक के केस फाईल में उपलब्ध थें। डी.ओ.आई.टी. विभाग के प्रभारी दिव्य जैन के सहयोग से बालक के आधार नम्बर और आधार कार्ड में अंकित पता पर सम्पर्क किया गया। इसके बाद परिजन बालक को लेने अलवर आए।