मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में कासिमपुर फाटक पर रविवार शाम देहरादून की ओर जा रही वंदेभारत से रेहड़ा टकराने से महिला और उसके दो पुत्रियों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

कंकरखेड़ा के अशोकपुरी निवासी नरेश अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो पुत्रियों के साथ घर लौट रहा था। रमेश रेहड़ा चला रहा था और पत्नी व पुत्री पीछे बैठी थीं। कासिमपुर फाटक बंद होने पर वह नीचे से रेहड़ा निकालने लगा। तभी वंदेभारत ट्रेन आ गई।

बताया गया कि रेहड़े का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया। जिससे रेहड़े में बैठी लक्ष्मी और दोनों पुत्रियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए मौके पर रुकी और फिर देहरादून की ओर रवाना हो गई। मौके पर पुलिस और जीआरपी पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।

ट्रेन के निकलने के बाद रमेश घटनास्थल की तरफ दौड़ा। जहां उसने देखा की पत्नी सहित दोनों बेटियों की मौत हो चुकी है। तीनों के शव देखकर पिता बेहोश हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

सूचना पर सदर थाना, कंकरखेड़ा, जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। कासमपुर फाटक के पास हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी। लगभग 2 घंटे तक तीनों के शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े रहे।

जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान व एसपी सिटी पीयूष सिंह मौके पर पहुंचे। जहां तीनों अधिकारियों ने मामले की जांच की। जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक टीम लगा दी गई है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights