मेरठ में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 700 से ज्यादा स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अफसरों सहित जूनियर्स ने योगाभ्यास किया। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में भी योग शिविर का आयोजन किया गया है। शहर से लेकर देहात तक शिक्षण संस्थानों, पॉलिटिकल पार्टी, कॉलेज व सोसाइटीज में योग शिविरों का आयोजन किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से भी शहर में तमाम पार्कों, सोसाइटी, सामुदायिक भवनों में योग शिविर लगाए गए। जहां नेताओं से लेकर आम जनता ने योगाभ्यास किया।
मेरठ पुलिस लाइन में एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह, एसपी यातायात जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह सहित सभी सीओ, पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया है। एडीजी ने योगा का महत्व बताया। साथ ही योगगुरुओं को सम्मानित भी किया।
मेरठ कॉलेज में योग शिविर लगाकर योग साधकों का सम्मान हुआ।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में हुए योग समारोह में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर भी पहुंचे। वीसी डॉ. संगीता शुक्ला, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता सहित अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। सीडीओ शशांक चौधरी ने भी योगाभ्यास किया।