मेरठ में श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट मेधावियों को सम्मानित करेगी। 6 जुलाई को विशाल सम्मान समारोह का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। समारोह में सिविल सर्विसेज में सफल हुए वैश्य युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के मेधावियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि साध्वी ऋतंभरा रहेंगी। वैश्य समाज के वशिष्ठ जन, चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने बताया कि राधागोविंद मंडप में 6 जुलाई को इस सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समारोह में वत्सला स्वरूप साध्वी ऋतंभरा युवाओं को सम्मानित और संबोधित करेंगी। दसवीं, बारहवीं के मेधावियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि दीपक सिंघल पूर्व मुख्य सचिव यूपी, एसके अग्रवाल पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद यूपी, रामकिशन अग्रवाल चेयरमैन बसेरा ग्रुप मथुरा होंगे।
ट्रस्ट के महामंत्री गिरीश बंसल ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य युवाओं में संस्कारों को रोपित करना है। संस्था द्वारा मेरठ शहर में अग्रसेन महाराजा श्री और माता महालक्ष्मी के मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। शीघ्र ही मंदिर निर्माण की रूपरेखा सबके सामने होगी। मंदिर के साथ ही वैश्य सेवा सदन का निर्माण भी हो रहा है। जहां वैश्य समाज के लोग अपने पारिवारिक समारोह, आयोजन कर सकेंगे। इस सेवा सदन में गुरुकुल भी संचालित होगा जहां युवा पीढ़ी को संस्कारों की शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, ट्रेजरार अशोक कुमार गुप्ता, उपमंत्री ऋषि अग्रवाल और नीरज गोयल मौजूद रहे।