मेरठ में गुरुवार को आयुक्त सभागार में यूपी विधानसभा की पंचायतीराज समिति ने मंडलीय समीक्षा बैठक की। हापुड़, बागपत और मेरठ जिले के जिलाधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जिले के सभी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में साल 2017 से 31 मार्च 2023 तक विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में सभापति विपिन कुमार वर्मा ‘डेविड’ ने विकास कार्य यथा शौचालय निर्माण, ODF प्लस,अंत्येष्टि स्थल, अमृत सरोवर, खेल का मैदान, ओपन जिम,पुस्तकालय ,आधारशिला लैब आदि के लिए आवंटित धनराशि तथा उसके सापेक्ष व्यय का ब्योरा लिया गया।
विपिन कुमार डेविड ने बताया कि गांवों में लाइब्रेरी, जिम, खेल के मैदानों पर काफी अच्छा काम हो रहा है। वहीं, उन्होंने योजनाओं को पूरा कराने में मेरठ को पहले, हापुड़ को दूसरे और बागपत जिले को तीसरा स्थान दिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति के सदस्य अमित सिंह चौहान, मुकेश चौधरी, रामकृष्ण भार्गव, मुकेश चंद्र वर्मा, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश,अनुसचिव नीरज कुमार सचान,निजी सचिव संजय कुमार तिवारी, जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा, सीडीओ हापुड़, सीडीओ बागपत,समस्त डीपीआरओ, मेरठ, डीपीआरओ हापुड़ समस्त बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।