मेरठ के मोहकमपुर रेलवे ट्रैक पर रविवार देर रात ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मृतक की दूसरी पत्नी और उसके जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम स्थित दिल्ली रेलवे लाइन के पास संजय उर्फ बब्बू शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। संजय मोहकमपुर का रहने वाला था। परिवार के लोगों का कहना है कि आठ साल पहले उसने दूसरी शादी अनीता से की थी। जबकि पहली पत्नी ज्योति से उसे एक बेटा व बेटी है। आरोप है कि दूसरी पत्नी लगातार संजय से रुपये की मांग करती थी। इसी बात पर दोनों में विवाद चल रहा था।
इसी बीच संजय उर्फ बब्बू का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक के परिवार के लोगों ने अनीता व उसके जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। देर शाम परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।
वहीं, सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार ने अनीता और उसके दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।