मेरठ में बसपा शासनकाल में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के दोनों बेटों को जिला बदर करने की तैयारी है। पुलिस ने याकूब कुरैशी के दोनों बेटों पर गैंगस्टर लगी है। पिछले दिनों दोनो बेटे फिरोज और इमरान जमानत पर बाहर है। इसके बाद लगातार जमानत के नियमों को तोड़ रहे थे। कभी मकान की सील तोड़ दी। तो कभी मोहल्ले में किसी को पीट दिया।
कोतवाली पुलिस ने दोनों बेटे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। साथ ही जिला बदर करने के लिए रिपोर्ट एसएसपी के माध्यम से डीएम को भेज दिया है। जिलाधिकारी का आदेश होते ही दोनों बेटों पर जिला बदर की कार्रवाई होगी। बता दें कि याकूब कुरैशी सहित परिवार के लोगों पर गैंगस्टर लगी है। इसमें याकूब अभी भी सोनभद्र जेल में बंद है। उसे जमानत नहीं मिली है।
31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की खरखौदा की फैक्ट्री में पुलिस ने छापा मारा था। छापे में फैक्ट्री अवैध तरीके से चलती मिली। वहां काफी मात्रा में मांस बरामद हुआ। मांस की जांच कराई तो कई नमूने फेल हो गए थे।
अवैध तरीके से फैक्ट्री संचालन में हाजी याकूब, बेटे फिरोज, इमरान सहित 15 लोगों के खिलाफ खरखोदा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें याकूब, फिरोज, इमरान सहित याकूब की पत्नी, दामाद सभी पर गैंगस्टर लगाया गया था।
याकूब के दोनों बेटे इमरान, फिरोज पिछले दिनों ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे। पुलिस अब तक पूर्व मंत्री की 21 करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त कर चुकी है। सील संपत्ति में याकूब के बेटों ने सील तोड़कर वहां पार्टी की थी। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि फिरोज, इमरान पुत्र याकूब कुरैशी पर गुंडा नियंत्रण एक्ट पंजीकृत कराया गया है। जल्द ही जिला बदर की कार्रवाई होने की संभावना है।पुलिस ने इनके वाहनों को भी जब्त किया है। अब कोतवाली पुलिस ने गुँडा एक्ट में केस दर्ज करते हुए दोनों को जिला बदर की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है।
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि याकूब के दोनों बेटे अभी जमानत पर जेल से बाहर थे। इनके विरुद्ध कोतवाली में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। उक्त अभियोग की पैरवी कराकर इनको जिला बदर कराया जाएगा।