मेरठ में दरोगा ने एक लड़के को जान से मारने की धमकी दी। कहा- एक मिनट नहीं लगेगा यहीं ठोक दूंगा। दरअसल, कैंट बोर्ड की टीम मंगलवार को करियप्पा रोड पर एक जर्जर मकान को गिराने पहुंची थी। इस दौरान एक लड़के ने टीम का विरोध किया। थोड़ी देर में वहां कैंट थाने के दरोगा सौराज सिंह पहुंचते हैं। लड़के का विरोध देखकर वह भड़क गए। सीधे धमकी दे डाली कि नहीं माना तो एक मिनट में ठोक दूंगा।
वहां मौजूद लोगों ने दरोगा सौराज सिंह की धमकी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद SSP मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ, कैंट बोर्ड की तरफ से थाने में लड़के के खिलाफ भी तहरीर दी गई है।
छावनी क्षेत्र के रजबन बाजार स्थित करियप्पा रोड पर बीना मेहरा का मकान हैं, जो जर्जर हो गया है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान का एक हिस्सा गिर गया था। जिस वजह से खतरा बना हुआ है। बीना ने कैंट बोर्ड ऑफिस में मकान के जर्जर हो चुके हिस्से को ध्वस्त कराने के लिए पत्र दिया था।
बीना के पड़ोस में शैलेंद्र का परिवार रहता है। शैलेंद्र सिंह व्यापारी हैं। शैलेंद्र ने बताया कि एक महीने पहले उनके घर में आग लगी थी। तब उन्होंने घर में रंगाई पुताई कराई थी। मंगलवार को शैलेंद्र परिवार सहित घर पर ताला लगाकर बाहर गए थे। पीछे से जेई अवधेश के साथ कैंट बोर्ड की टीम आई और उनके मकान को अवैध निर्माण समझकर तोड़ने लगी।
तभी शैलेंद्र को पड़ोसियों से घर टूटने का पता चला। पूरा परिवार मौके पर पहुंचा। शैलेंद्र के बेटे सचिन ने इसका विरोध कर दिया। कैंट बोर्ड की टीम ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचे दरोगा सौराज सिंह भड़क गए। लड़का, दरोगा से कहता है जब उसके घर में आग लगी थी तो उसने 40-40 कॉल की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
दरोगा ने मौके पर पहुंचकर लड़के को रोका। लेकिन लड़का पुलिसकर्मियों का विरोध करता रहा। इस बर्ताव से दरोगा ने धमकी दे डाली। हालांकि, टीम के साथ आई पुलिस कार्रवाई का वहां मौजूद लोगों ने विरोध जारी रखा। इसके बाद टीम को लौटना पड़ा।
SSP रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि वायरल की जांच कराई जा रही है। वहीं, कैंट बोर्ड की टीम ने भी सरकारी काम में बाधा, अभद्रता समेत आरोप लगाते हुए संबंधित युवक के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपों की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।