मेरठ के सूर्या नगर इलाके में देर रात एक घर में अजगर घुस गया। घर में अजगर होने की खबर पूरी कॉलोनी में तेजी से फैल गई। पहले कॉलोनी के लोग खुद अजगर को घर से बाहर निकालने के लिए कोशिश करते रहे। लेकिन, अजगर सोफे में कहीं छिप गया। देर रात वन विभाग की टीम को अजगर की सूचना दी गई। सूचना पर टीम सूर्या नगर पहुंची। देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा।

सूर्या नगर में अंजली गुप्ता अपने परिवार के साथ रहती हैं। अंजली ने बताया कि रविवार रात लगभग 10.30 बजे उन्होंने ड्राइंग रूम में सांप जैसा कुछ दिखा। अंजली ने बताया कि उस समय ड्राइंग रूम की लाइट बंद थी। लॉबी की हल्की लाइट ड्राइंग रूम में पड़ रही थी। उसी लाइट से अजगर की परछाईं दिखी। फौरन उनके परिवार ने शोर मचाकर कॉलोनी के लोगों को बुलाया। तब कॉलोनी के कुछ लोग डंडे, वाइपर लेकर अजगर को हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वो सोफे में अंदर घुस गया।

काफी प्रयास के बाद भी अजगर बाहर नहीं निकला तो परिवार ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की तरफ से दो कर्मचारी मौके पर देर रात ही पहुंचे। टीम ड्राइंग रूम में अजगर को पकड़ने का प्रयास करती रही। लेकिन, वो सोफे के अंदर घुसकर बैठा था। टीम ने सोफे को फाड़कर अजगर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात 12 बजे तक टीम अजगर को पकड़ने में लगी रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights