मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक शख्स पुलिस वालों से यह कहते हुए उलझ पड़ा कि वह भाजपा का पार्षद है। शख्स की इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मैं भाजपा का पार्षद हूं, मेरा चालान काटोगे। इसके अलावा शख्स पुलिस वालों को धमकी भी देता है, जिसपर पुलिस वाले कहते हैं कि आपने हेलमेट नहीं लगाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वाडियो में पुलिस से उलझने वाले शख्स की पहचान मनोज सैनी के रुप में हुई है। उसकी पत्नी रेनू मेरठ के खजौली वार्ड नंबर 38 से भाजपा से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ी थीं। बताया जा रहा है कि वह चुनाव हार गईं। बावजूद इसके मनोज सैनी खुद को पार्षद बताते हुए पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहा था।