मेरठ । एक पिता ने अपनी ही ढाई साल की मासूम बेटी को गंगनहर में फेंक दिया, एक बाप इतना निर्दयी भी हो सकता है क्या, लेकिन मेरठ में ऐसा ही हुआ है। हर तरफ यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है कि पिता ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी को गंगनहर में फेंककर मार दिया है।
मेरठ के सरधना थाना इलाके के मढ़ियाई गांव का रहने वाला सल्लू मियां मजदूरी करता है, वो अपनी ढाई साल की मासूम बेटी इकरा को यह कहकर अपने साथ ले गया कि तुझे घुमाकर लाता हूं, बेटी अपने पिता के पीछे-पीछे चल दी, जैसे ही गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर गंगनहर पर पहुंचा तो उसे गोदी में उठा लिया और पानी की तरफ बढ़ा तो बच्ची घबरा गई, वो अपने पापा के सीने से लिपट गई और पापा पापा चिलाने लगी, और पिता को जोर से जकड़ लिया, लेकिन सल्लू ने उसे जबरन अपने सीने से छुटाया और गंगनहर के फेंक दिया।

सल्लू ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी को जब गंगनहर में फेंका तो उसे जरा भी रहम नहीं आया, बच्ची जब पानी में फेंकी गई तो वो एक बार भी ऊपर नहीं आई, उसका पिता सल्लू वहीं खड़ा रहा और ये देखता रहा कि मर गई या जिंदा है, जब इसे यकीन हो गया कि इकरा अब डूब चुकी है और वो जिंदा नहीं बची होगी, तब जाकर वो वहां से वापिस घर लौट आया। मजदूरी करने वाले सल्लू के चार बच्चे थे, जिनमे तीन बेटी और एक बेटा था, दो बेटियों की पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, अब इकरा को वह गंगनहर में धक्का देकर आ गया, अब केवल एक बेटा ही बचा है.पुलिस को शक है कि जिन दो बेटी की संदिग्ध मौत हुई है, कहीं उन्हें भी सल्लू ने एक साजिश के तहत तो नहीं मार डाला हो.फिलहाल सरधना पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights