मेरठ के गंगानगर स्थित कार्यालय पर आजाद समाज पार्टी की मासिक बैठक की गई। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। हाल ही में हुए निकाय चुनाव की समीक्षा की गई।

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगा नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए 2024 में होने वाले चुनाव की रणनीति तैयार की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने बताया कि उनकी पार्टी आने वाले चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। जिला ही नहीं प्रदेश में परचम लहराएगी। पवन गुर्जर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी सब की पार्टी है। सबको साथ लेकर काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी को मेरठ ही नहीं प्रदेश की जनता पसंद कर रही है।

इस दौरान पवन गुर्जर ने बताया कि जिला कमेटी को चुनावी समीक्षा के बाद शीर्ष नेतृत्व से बात करके भंग कर दिया गया है। आने वाली मासिक बैठक से पहले मेहनती व पुराने कार्यकर्ताओं को अवसर देते हुए नए लोगों को जोड़ते हुए फिर से नई कमेटी का गठन किया जाएगा।

इस दौरान वार्ड 13 के पार्षद रामपाल यादव, ओम प्रकाश प्रदेश सचिव ,रिंकू जाटव कार्यालय प्रभारी, कुंवरपाल पाल, गौतम बक्सर, अमित, अमजद अली, राजवीर गौतम, शैलेंद्र वाल्मीकि, रोहित लोधी, जयभगवान, गोपाल प्रधान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights