उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में नेत्रहीन शख्स की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस द्वारा बुधवार को उसकी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ ही चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी नेत्रहीन पति की हत्या उसकी सरकारी नौकरी पाने के लिए और अपनी प्रेमी से शादी करने के चक्कर में प्रेमी तथा उसके दो सहयोगियों के साथ मिलकर कराई थी। गिरफ्तार चारों लोगों के खिलाफ बुधवार को पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।
दरअसल, मेरठ जनपद के जानी थाना क्षेत्र के भोला झाल के पास 23 अप्रैल को सिविल लाइन के सूरजकुंड निवासी नेत्रहीन नरेंद्र कुमार का शव मिला था। 22 अप्रैल को संदिग्ध हाल में वह अपने आवास से लापता हुआ था।
नरेंद्र कुमार सूरजकुंड के पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा था। परिवार में पत्नी पूनम के अलावा दो बच्चे भी थे। 23 अप्रैल को पत्नी पूनम मुकदमा दर्ज करने पहुंची थी लेकिन शव मिलने के बाद उसके परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने नरेंद्र की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस मामले में नरेंद्र के परिजनों द्वारा नरेंद्र की हत्या किए जाने की तहरीर दी गई थी। घटनास्थल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने के चलते नरेंद्र की मौत की बात सामने आई थी।
मामले में पुलिस द्वारा नरेंद्र की पत्नी पूनम की कॉल डिटेल निकाली गई तथा इलाके के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खाना ले गए। इस आधार पर पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे उसके बाद पुलिस ने नरेंद्र की पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया।
पहले तो पूनम पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गई। उसने बताया कि 5 साल से वह धीरज नामक युवक से प्रेम कर रही है। उसने यह भी कहा कि नरेंद्र को उन दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी हो गई थी जिसके चलते वह विरोध करता था।
ऐसे में पूनम ने अपने प्रेमी धीरज के साथ मिलकर नरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा उसकी सरकारी नौकरी हथियाना और धीरज के साथ शादी करने का प्लान बनाया। इसी के तहत पूनम और धीरज ने अस्सी हजार रुपए में चांद और अमनदीप नामक दो युवकों को नरेंद्र की करने के लिए सुपारी दी।
पूनम द्वारा बताया गया कि उसने अपने पति की पूरी जानकारी अमनदीप चांद और अपने प्रेमी धीरज को दी उसके बाद उन लोगों ने भोला झाल में पहुंचने पर पानी में डूबा कर नरेंद्र की हत्या कर दी। बुधवार को पत्नी समेत चारों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जब घटना का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए। फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस में बुधवार को जेल भेज दिया।