मेरठ। भावनपुर थाने के पंचगांव पट्टी अमर सिंह गांव में मेडिकल स्टोर स्वामी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद आत्महत्या कर ली। प्रेमिका के घर की रसोई में घटना को अंजाम दिया है। शादी तय होने के बाद प्रेमिका पर साथ चलने का दबाव बना रहा था। उसने जाने से इनकार कर दिया। तब युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। पंचगांव पट्टी अमर सिंह निवासी मनीष पुत्र श्रीचंद गांव में ही मेडिकल स्टोर चलाता था। पड़ोस में रहने वाली युवती से उसका दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीष की शादी 15 जुलाई हो होना तय हुआ था। लेकिन वह परिवार द्वारा तय किए गए रिश्ते से संतुष्ट नहीं था। इसी के चलते मनीष ने प्रेमिका के साथ भागने का प्लान बनाया था।