मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित गोकुलपुर के सामने वाहन के इंतजार में सड़क किनारे खड़े पीआरडी जवान नरेश (50) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, भावनपुर ग्राम पंचगांव पट्टी अमर सिंह निवासी 50 वर्षीय नरेश पुत्र हरपाल सिंह पीआरडी में सेवारत थे। इस समय उनकी ड्यूटी सेल्स टैक्स कार्यालय में चल रही थी। शनिवार रात में ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे अपने गांव जा रहे थे। गोकुलपुर के सामने सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मेरठ की ओर से जा रहे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी।