मेरठ के सरधना के कालंदी गांव में जातीय संघर्ष का मामला सामने आया है. राजपूत समाज के कुछ युवकों ने दबंगई दिखाते हुए गांव में आई अनुसूचित जाति की बारात की पिटाई कर दी. बारात में आए दूल्हा समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को पीटा गया जिनमें कई घायल हो गये. घटना के बाद शादी की रस्में बीच में छोड़कर पूरी बारात थाने पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.
दरअसल कालंदी गांव में अनुसूचित समाज के सिपट्टर की बेटी सोनिया की शादी थी. बारात मुजफ्फरनगर के भूक्करहेड़ी से आई थी. दोपहर के समय चढ़त के दौरान बारात लड़की के घर से कुछ दूर थी, तभी विवाद शुरू हो गया. बताया गया है कि नशे में धुत कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे और रास्ते पर भीड़ होने की वजह से भड़क गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. आरोप है कि युवकों के समर्थन में आए कुछ युवकों ने लाठी डंडों से बारात पर हमला बोल दिया. इस हमले में दूल्हा और उसके रिश्तेदारों समेत दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. घायलों में दूल्हे के चचेरे भाई गोविल की हालत गंभीर बताई गई है. इसके अलावा कई अन्य को भी सिर में चोट आई है.
बारातियों ने आरोपी युवको पर की कार्रवाई की मांग
मारपीट के बाद शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर पूरी बारात थाने पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में दबिश भी दी, लेकिन तमाम आरोपी फरार मिले. पुलिस दूल्हा पक्ष को समझा बुझाकर शादी की रस्में पूरी कराने का प्रयास भी कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र भी सरधना पहुंचे और पीड़ित पक्ष से मुलाकात कर जानकारी ली. अधिकारियों ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र सरधना के कालंदी गांव में एक बारात आई हुई थी, कुछ युवकों के साथ बारातियों का विवाद हुआ, जिसमे एक व्यक्ति घायल हुआ है उसका प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और उसके बाद बारात संपन्न हुई है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है, उनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, परिजनों की तरफ से जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.