मेरठ में ब्रह्मपुरी के मास्टर कालोनी स्थित एक डेयरी संचालक ने मध्य प्रदेश की एक युवती से दस रुपये के स्टांप पेपर पर साइन कराकर शादी कर ली। शादी के एक महीने बाद उसे घर से निकाल दिया। युवती ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने सारे मामले की जांच ब्रह्मपुरी पुलिस को सौंपी है। एसएसपी का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश निवासी युवती अपने परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंची। उसने आरोप लगाया कि एक महीने पहले ब्रह्मपुरी के मास्टर कालोनी में डेयरी चलाने वाले 45 साल के व्यक्ति ने उससे दस रुपये के स्टांप पेपर पर दस्तखत कराकर शादी कर ली। उसने कहा कि थोड़े दिन बाद वह कोर्ट में शादी को रजिस्टर्ड करा लेगा। वह उसके झांसे में आ गई। शादी के एक महीने के बाद घर से निकाल दिया। अब उसे घर पर रखने से इंकार कर रहा है।
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी इससे पहले तीन युवतियों से शादी कर चुका है। उन्हें भी एक एक महीने रखकर छोड़ चुका है। उनसे भी दस रुपये के स्टांप पेपर पर साइन कराकर शादी की थी।