मेरठ में महज आठ साल की मासूम की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पहले हमलावरों का लड़की के भाई से विवाद हो गया था। इसके बाद ये लोग लड़के के घर पर चढ़ आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में आठ साल की आफिया को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

यह घटना मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र की है। इसी थाना क्षेत्र में एक चर्चित गांव कालंद है। इसी गांव में रहने वाले डेयरी संचालक तहसीन की आठ वर्षीय बेटी की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है की तहसीन के लड़के का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद हमलावर तहसील के घर पर चढ़ गए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कई राउंड फायरिंग की गई। इस हमले में तहसीन की बेटी के सीने में गोली लगी। उससे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक इसकी मौत हो चुकी थी।
प्राथमिक जांच पड़ताल में तहसीन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा साहिल गांव की एक दुकान से सामान लेने के लिए गया था। रास्ते में जब वह वापस घर लौट रहा था तो मसरूफ कैफ सोहराब और गांव के ही कामरान के साथ सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर कहासुनी हो गई। तब ग्रामीणों ने मामला शांत कर दिया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद दूसरा पक्ष तहसीन के घर पर चढ़ आया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमलें में गोली उनकी बेटी के सीने में लगी जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी करते हुए सबूत इकट्ठे किए हैं। इस पूरे मामले में तहसीन ने मसरूफ, कैफ, सोहराब और कामरान के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि जल्द हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights