कोरोना के मद्देनजर मेरठ में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त इंतजाम हैं।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि मेरठ में अभी कोई दिक्कत नहीं है। अगर कोई दिक्कत होगी तो चौकसी बढ़ाई जाएगी। विदेश से लौटे लोगों की जांच कराई जाएगी। हालांकि, अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमितों के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं और ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है। मरीजों के इलाज के लिए 12 ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक शासकीय मेडिकल कॉलेज, दो निजी मेडिकल कॉलेज, एक जिला अस्पताल और एक महिला अस्पताल सक्रिय हैं।