मेरठ में फर्जी मोहर और कागजात लगाकर जमानत कराने वाले वकील को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है। वकीलों को कई दिनों से कचहरी में एक फर्जी वकील के घूमने की सूचना मिली थी। कचहरी के वकील लगातार उस फर्जी वकील को पकड़ने की कोशिश में थे।
वकील अपने प्रयास में सफल हुए और फर्जी वकील को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। फर्जी वकील के पास फर्जी मोहरें, आरसी और तमाम आधार कार्ड भी मिले हैं। जिनके जरिए वह लोगों की जमानत कराने का काम करता था।
वकील अली अख्तर अंसारी ने बताया कि ये नकली वकील जिसका नाम शोएब कुरैशी उर्फ बबलू निवासी लावड़ है। उसके पास अली अख्तर अंसारी के नाम की नकली मोहर मिली है। सरदार पटेल लॉ चेंबर में बैठने वाले अली अख्तर ने बताया कि मुझे एक फोन आया था। उस क्लाइंट ने अपने काम के बारे में बताया। जबकि वह काम मैंने नहीं किया था। इसके बाद हमने जांच की तो ये नकली वकील का मामला सामने आया।
वकील अली अख्तर ने बताया कि उन्होंने एक क्लाइंट बनाकर उसे नकली वकील शोएब से कांटेक्ट कराकर बुलाया। जब नकली वकील क्लाइंट से डील करने के लिए चेंबर पर आया तो वहीं उसे धर लिया। बाद में उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी में उसके पास नकली मोहर, कागजात मिले। पूछताछ में नकली वकील शोएब ने सारी बात बताई। फिर वो माफी मांगने लगा और छोड़ने की बात करने लगा। इसके बाद वकीलों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को नकली वकील सौंप दिया।
नकली वकील शोएब कुरैशी के बैग से ग्राम पंचायत की मुहर के अलावा आधा दर्जन से अधिक आधार कार्ड, दर्जनों गाड़ियों की आरसी और स्टांप पेपर मिले हैं। अपनी स्कूटी पर भी एडवोकेट का स्टीकर लगाया हुआ था। वकील अली अख्तर अंसारी ने बताया कि शोएब कुरैशी उर्फ बबलू पर हत्या लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। सिविल लाइन थाना एसएचओ समर बहादुर सिंह का वकीलों की शिकायत पर एक फर्जी वकील को पकड़ा गया है।