उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज से शुरू होगी। दो दिनों तक चलनी वाली परीक्षा में दोनों दिन दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी।

परिवहन निगम ने भी परीक्षा देने आने और जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए 600 से अधिक बसों का संचालन करने का दावा किया है। जिन कॉलेजों काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है उन कॉलेजों में छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा।

शनिवार और रविवार को पीईटी का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए शहर में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 1,11,456 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां पर मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, अलीगढ़, दिल्ली, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा आदि स्थानों से अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। जबकि मेरठ, बागपत से अभ्यर्थी परीक्षा देने सहारनपुर जाएंगे।

परीक्षा के नोडल एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने बताया कि प्रशासन और परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। बाहर जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भैंसाली और सोहराब गेट डिपो तथा सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन पर हेल्ड डेस्क खोली है। जहां पर रोडवेज के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। शहर में भी सिटी बस सेवाएं उपलब्ध रहेगी। परीक्षा देने सहारनपुर जाने वालों और अन्य जिलों से यहां आने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन हेतु 600 से अधिक बसें लगाई गई है। संबंधित मार्गों पर बसों के फेरे भी बढ़ाए गए है।

मेरठ परिक्षेत्र के एसएम लोकेश राजपूत ने बताया कि सोहराब गेट डिपो से मुरादाबाद, रामपुर, संभल के लिए बसें चलेगी। भैसाली डिपो से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के लिए बसें उपलब्ध रहेगी। उधर, नगर निगम की ओर से रोडवेज बस अड्डो पर साफ सफाई कराई गई। साथ ही फोगिंग भी कराई गई।

फैक्ट फाइल
परीक्षा केंद्र–56
पंजीकृत अभ्यर्थी-1,11,456

प्रत्येक पाली में अभ्यर्थी-27864
सेक्टर मजिस्ट्रेट-17

स्टेटिक मजिस्ट्रेट- 72
मेरठ डिपो पूछताछ केंद्र मोबाइल नंबर-9412703103

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights