बागपत की एक युवती अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार कर गई। समाज और परिजनों की इच्छा के विरूद्ध जाकर युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर पहले अपने प्रेमी से शादी की। इसके बाद दोनों कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए। दोनों बाइक से कांवड़ ला रहे हैं। यूपी के बागपत में धर्म परिवर्तन का मामला सामना आया। मुस्लिम युवती ने पहले धर्म परिवर्तन कर अपने हिंदू प्रेमी के साथ आर्यसमाज रीति से शादी की। इसके बाद दोनों कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवती काफी समय से युवक पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। आखिरकार युवती की मेहनत रंग लाई और युवक शादी के लिए तैयार हो गया। इसके बाद ही युवती ने धर्म परिवर्तन किया।
अमीनगर सराय के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन करके पड़ोस के गांव के युवक से प्रेम-विवाह किया। दोनों ने गत सोमवार को दिल्ली में एक आर्य समाज मंदिर में शादी की और अपने परिजनों को शादी के प्रमाण पत्र भेज दिया। बताया जाता है कि शादी करने के बाद दोनों कांवड़ लेने हरिद्वार गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दोनों बाइक से कांवड़ लेने हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। इस बारे में दोनों ने अपने घर फोन करके बताया है। उधर, सिंघावली अहीर थाना प्रभारी कोशलेंद्र यादव का कहना है कि इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई होगी। वहीं पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं दोनों के परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन परिजनों ने इस बारे में बात करने से इंकार कर दिया। गांव वाले भी पूरे मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।