सहारनपुर: पूरे प्रदेश में इस वक्त अवैध सबंध, प्रेमी-प्रेमिका, हत्या तमाम प्रकार की खबरें सामने आ रही हैंय़ इसी बीच सहारनपुर के देवबंद में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने मुस्लिम समाज के महिलाओं को नसीहत देते हुए नजर आएं। उनका कहना है कि किसी औरत को गैर मर्द छुए इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है।

उन्होंने कहा है कि इस्लाम किसी भी मर्द को यह इजाजत नहीं देता कि वह किसी गैर-महरम औरत का हाथ छुए, चाहे वह किसी भी बहाने से क्यों न हो। शादी के दौरान मुस्लिम औरते गैरमर्द से मेहंदी लगवा रही हैं। ये प्रथा इस्लामी शरीयत के खिलाफ है। मुस्लिमों को इस तरह के चलन से बचना चाहिए।

शरीयत के हवाले से कही ये बात
मौलाना कारी इसहाक गोरा ने शरीयत का हवाला देते हुए कहा कि पर्दा और गैर-महरम से परहेज को अत्यधिक महत्व दिया गया है। मौलाना ने मुस्लिम महिलाओं से अपील की कि वे इस्लामी शिक्षाओं और फतवों की रोशनी में अपने फैसले लें और अपने धार्मिक उसूलों के साथ कोई समझौता न करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights