मुस्लिम युवती आसमीन ने सनातन धर्म में आस्था व्यक्त करते हुए घर वापसी कर ली। शुद्धिकरण के बाद आसमीन का नया नाम आरती श्रीवास्तव रखा गया है। वैदिक रीति रिवाज से आरती ने अपने दोस्त जयवीर सिंह के साथ विवाह रचाया। उन्होंने कट्टरपंथियों से और अपने परिवार के लोगों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

बरेली में रसूलपुर के बरगवां की रहने वाली आसमीन ने एसएसपी से शिकायत कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म के युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। उन्हें ऑनर कलिंग का खतरा है। कहा कि मेरे प्रेम विवाह से मेरी मां फूल बानो, पड़ोसी सगीर अहमद, पूर्व प्रधान कमर निवासी मानपुर बहेड़ी, मामा सईद अहमद, जावेद निवासी मोहल्ला शेरगढ़ बरेली खुश नहीं है। वह मेरी जान के दुश्मन बने हुए हैं। कभी भी मेरी ऑनर किलिंग कर सकते हैं।
आसमीन बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंची। वहां के संचालक महंत पंडित केके शंखधार ने उनका शुद्धिकरण के साथ सनातन धर्म में प्रवेश कराया। आरती बहेड़ी के मानपुर की रहने वाली हैं, जबकि उनके प्रेमी पति जयवीर सिंह बरगवा रसूलपुर के रहने वाले हैं। बरेली में मढ़ीनाथ स्थित आश्रम में बगैर किसी दबाव और स्वेच्छा से हिंदू धर्म में घर वापसी की, अपने बालिग होने के साक्ष्य के साथ शपथ पत्र आश्रम संचालक को सौंपा। इसके बाद उनका वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights