कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने शराब नीति को लेकर पूछताछ के लिए बुलाए जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात कर उनके साथ एकजुटता व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अगले आम चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जुटे कांग्रेस नेता इन दिनों विपक्षी दिग्गजों से बात कर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को एकमंच पर लाने और उन्हें भाजपा के खिलाफ एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।