छोटी छोटी चीजे कब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। असम के कछार जिले में स्थित लखीमपुर इलाके से एक बेहद ही परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुर्गे को बचाने की चाहत में तीन आदमियों की जान ले ली। मरने वाले में दो सगे भाई तो एक पड़ोसी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, असम के कछार जिले स्थित लखीमपुर इलाके के ट्रैक्टर टीला बसाहट में रहने वाले एक परिवार के घर का मुर्गा अचानक कुएं में गिर गया था। मुर्गे को बचाने के लिए घर का छोटा बेटा कुएं में कूद गया। काफी देर तक उसको निकलता न देख बड़े भाई ने भी पानी में छलांग लगा दी। लेकिन जब वह भी बाहर नहीं निकला तो यह देख एक स्थानीय लड़का भी कुएं के अंदर उतर गया। उसका भी जब कोई पता नहीं चला तब परिवारों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
कुएं में तीन लोगों के डूबने की सूचना पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाया। इसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम ने कुएं के अंदर से तीनों लोगों की लाश निकाली गईं। इनमें एक ही परिवार के दो भाई मनजीत देब और प्रोसेनजीत देब कुमार और पड़ोसी अमित सेन शामिल थे। जानकारी के अनुसार, कुएं के अंदर जहरीली गैसों से दम घुटने के कारण की कारण उन तीनों की मौत हुई है।
एसपी कछार नुमल महत्ता ने कहा, यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुएं के अंदर एक आदमी गिर गया था। उसको बचाने के लिए और भी दो आदमी उतारे थे। फिर तीनों आदमियों का कोई पता नहीं चल रहा था। फिर उनके परिजनों ने पुलिस-प्रशासन को सूचित किया तब हमारी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कुएं से तीनों की लाश निकाली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।