बरेली। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, बदहाल बिजली व्यवस्था, गड्ढों समेत तमाम समस्याओं को लेकर मंगलवार को चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। मुर्गा बनाने वाले एसडीएम के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ तीखे प्रहार किए। राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
आए दिन लोग इन जर्जर गड्ढा युक्त सड़कों लोग दुर्घटनाओं के शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो जातें हैं। बरेली की बदायूं रोड, संजय नगर रोड़, किला से कुतुबखाना आदि प्रमुख सड़कें तो बेहद जर्जर हैं ही साथ ही मुख्य मार्गों से जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। इसलिए समाजवादी पार्टी इन सड़कों को अबिलम्ब निर्माण की मांग करती हैं। आवारा पशु किसानों की फसलों के लिए गंभीर समस्या बने हुए जिनसे निजात पाने के लिए किसान अगर आबाज उठाता है तो उस पर मुकदमे किए जा रहें हैं। धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विजयपाल सिंह, कदीर अहमद, डॉ. शफीकुदीन, दीपक शर्मा, अशफाक गाजी आदि मौजूद रहे।