मुजफ्फरनगर। खतौली थाना पुलिस की पंखी गैंग के वांछित के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पंखे गैंग के एक सदस्य को पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसको घेराबंदी करते हुए खतौली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वही एक सदस्य मौके का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया जिसके लिए खतौली थाना पुलिस टीम द्वारा कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। बदमाश के विरुद्ध बरेली, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत में करीब एक दर्शन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात गंगनहर पटरी मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश को आता देखकर उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर उसने बाइक की गति तेज कर दी। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई फायरिंग के दौरान पंखी गैंग के बदमाश के पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम फैय्याज पुत्र फिरोज निवासी समदा क्षेत्र नजरिया कला, थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली बताया है। जांच में साफ हुआ कि बदमाश पंखी गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके कब्जे से बाइक, तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश पर खतौली, पुरकाजी, छपार, सिखेड़ा आदि समेत पीलीभीत के बरखेड़ा और बरेली के फतेहगंज में लूटपाट के अलावा विभिन्न आपराधिक वारदात के मुकदमे दर्ज हैं।