तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर विवादों में है! पलक सिंधवानी जो शो में सोनू भिदे का किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने पांच साल बाद इस शो को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि, उन्होंने निर्माता आसित मोदी और उनकी टीम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पलक ने अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है। शो छोड़ने के बाद पलक को लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने मेकर्स पर जबरदस्ती परेशान करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया कि असित मोदी उन्हें धमकी देते हैं।
पलक ने कहा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले मैंने उसे पढ़ने के लिए भी कहा था, लेकिन मेकर्स ने इससे इंकार कर दिया। हालांकि, कई बार कहने के बाद पॉइंटर्स पढ़ने को दिए गए थे। इसके अलावा, मैंने शो के साथ-साथ दूसरे असाइनमेंट/एंडोर्समेंट लेने की भी बात कही थी, जिससे मेकर्स को कोई परेशानी नहीं थी।’
पलक ने ये भी बताया कि, उन्होंने 8 अगस्त को ही तारक मेहता शो छोड़ने का फैसला किया था और इसकी जानकारी मेकर्स को भी दी थी लेकिन उन्होंने बार-बार रिजाइन देने के बाद भी इसे स्वीकार नहीं किया।
पलक ने कहा, “सेट पर मुझे पैनिक अटैक आया। मेरे भाई ने मुझे फोन किया और कॉल स्पीकर पर था। मैं कांप रही थी और मेरे भाई ने देखा कि कुछ गलत है। मेरे भाई ने प्रोडक्शन हेड/कंपनी के प्रतिनिधि को फोन किया और उनसे कहा कि तुरंत मेरे कमरे में आएं। उन्होंने देखा कि मैं कुर्सी पकड़े बैठी थी और कांप रही थी। उन्होंने आसित सर को मेरी हालत के बारे में बताया, लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया।”
पलक ने बताया कि आसित मोदी ने उन्हें धमकी दी कि वह उनका इंस्टाग्राम डिलीट कर देंगे। उन्होंने कहा, “तुम इंस्टाग्राम के कारण इतना मत उड़ो। हमारे पास इतनी मजबूत टीम है कि हम तुम्हारा इंस्टाग्राम रातों-रात डिलीट कर सकते हैं।”
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने भी एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों को तोड़ा है। जिसकी वजह से उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है। आरोप लगाया कि बिना कोई परमिशन लिए, पलक ने थर्ड पार्टी एंडोर्समेंट किए। जिसके लिए उन्हें कई बार वॉर्निंग भी दी गई थी।