मेरठ में एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। गौरव शर्मा ने पत्नी रितांशी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। गौरव ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह वर्ष साल 2012 में हिंदू रीति-रिवाज से जागृति विहार निवासी ब्रह्मप्रकाश शर्मा की पुत्री रितांशी से बिना दान-दहेज के हुआ था। शुरुआती एक साल तक पत्नी संयुक्त परिवार में रही, लेकिन उसके व्यवहार, गाली-गलौज, मारपीट और बिना बताए घर से बाहर रहना जैसी आदतों के चलते गौरव को मजबूरन अलग मकान लेकर रहना पड़ा।

गौरव का आरोप है कि अलग रहने के बावजूद रितांशी का व्यवहार नहीं बदला। वह अक्सर कई-कई दिन घर से गायब रहती और गौरव की अनुपस्थिति में अपने पुरुष मित्रों के साथ नशे का सेवन करती थी। गौरव को जब पड़ोसियों से इसकी सूचना मिली तो उसने अपने 12 वर्षीय भतीजे वंश शर्मा उर्फ बल्लू को गांव से बुला लिया, जो उसके साथ घर में रहता था, लेकिन भतीजे के खुलासे ने गौरव को झकझोर दिया। बच्चे ने बताया कि जब गौरव बाहर होता था तो रितांशी के पास गंदे लोग आते हैं। वे कमरे में बंद होकर शराब पीते हैं और अश्लील बातें करते हैं। गौरव ने पत्नी का फोन चेक किया, तो उसके होश उड़ गए।

गौरव ने बताया कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर रितांशी के 5 पुरुषों आशीष उर्फ सनी निवासी सेक्टर-8 जागृति विहार, राज वर्मा निवासी हस्तिनापुर, लव चौहान निवासी सेक्टर-3 जागृति विहार, कुलदीप चौधरी उर्फ कुक्की निवासी पल्लवपुरम और अमन सिंह निवासी प्रताप विहार के साथ घनिष्ठ, अनैतिक और अवैध संबंधों के साक्ष्य मिले। उसके पास करीब 1200 पेजों के स्क्रीनशॉट और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं, जो उसकी पत्नी रितांशी की हरकतों की पुष्टि करते हैं। सबसे सनसनीखेज आरोप यह है कि गौरव की पत्नी के पास 2 अवैध पिस्टल भी हैं, जो कथित रूप से उसके किसी पुरुष मित्र के हैं।

गौरव ने बताया कि उसे अपनी हत्या होने का शक है, क्योंकि रितांशी सोशल मीडिया के जरिए अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करके ट्रैवल इंश्योरेंस के 40 लाख रुपये हड़पने की योजना बना रही है। साल 2013 में भी रितांशी ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करके उसे और उसके परिवार को ब्लैकमेल किया गया था। दबाव में आकर समझौता करना पड़ा, जिसमें रितांशी ने 2 लाख रुपये चेक, 3 लाख रुपये नकद और 8 तोला सोना वसूल कर अपने पिता और भाई को सौंप दिया था। इसके बाद भी उसने सुधार नहीं किया।

गौरव का कहना है कि 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने उसके साथ मारपीट की और उसकी मां-बहन को भी गाली दी। जान से मारने की धमकी देकर घर छोड़ दिया। 8 जनवरी 2025 को जयंक चौधरी नामक व्यक्ति ने उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दी। गौरव ने इस मामले की शिकायत 9 जनवरी को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित गौरव ने SSP मेरठ से तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। गौरव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसे उसकी बीवी से बचाया जाए, नहीं तो वह सौरभ राजपूत की तरह मारा जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights