‘मेरठ की मुस्कान का केस मुझे दो, गारंटी देता हूं, मैं उसे फांसी की सजा नहीं होने दूंगा’। यह दावा है मेरठ की कचहरी में प्रेक्टिस करने वाले वकील मोहम्मद इकबाल का। उन्होंने मुस्कान का केस फ्री में लड़ने की पेशकश की है। हालांकि इनसे पहले दिल्ली के एक वकील ऐसी ही ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं। गौरतलब है कि मुस्कान और साहिल दोनों के घरवालों ने उनके लिए वकील करने तो दूर, उन्हें मिलने के लिए जेल आने से भी मना कर लिया है। अब रेखा जैन उनका केस लड़ेंगी। इससे पहले दोनों ने सरकारी वकील की डिमांड की थी।

मेरठ की कचहरी में हैं वकील मोहम्मद

मेरठ की कचहरी में प्रेक्टिस करने वाले वकील मोहम्मद इकबाल ने कहा है कि वह गारंटी देते हैं की मुस्कान को फांसी नहीं होने देंगे। हालांकि उन्होंने साहिल के लिए कोई बात नहीं कही। मोहम्मद इकबाल क्रिमिनल वकील है और उनका कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस के पास कोई आई विटनेस और डायरेक्ट सबूत नहीं है। अदालत भी महिला और बच्चों को सजा देने में रहम करती है इसलिए उनका दावा है कि वह मुस्कान को फांसी नहीं होने देंगे।

फ्री में इसलिए लड़ना चाहता हूं केस

मीडिया से बात करते हुए इकबाल एडवोकेट का कहना है कि वह मुस्कान का केस इसलिए लड़ना चाहते हैं क्योंकि भारतीय संविधान में यह प्रावधान है कि किसी को भी अपने बचाव का पूरा मौका मिलना चाहिए अगर उसे मौका नहीं दिया तो उसके साथ नाइंसाफी होगी। वहीं एडवोकेट का कहना है कि इस मामले में ज्यादा से ज्यादा आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। गौरतलब है कि मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिखा तब जाकर रेखा जैन को उनका सरकारी वकील नियुक्त किया गया है।

साहिल की नानी बोली-मेरा नाती बेकसूर

साहिल की नानी को अपना नाती बेकसूर लग रहा है। हाल ही में मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची साहिल की नानी अपने नाती से कपड़े और नमकीन लेकर मिलने पहुंची थी। आधे घंटे तक उन्होंने साहिल से गुफ्तगू की, बाहर निकलते ही सारा दोष मुस्कान पर मड़ दिया। साहिल की नानी को उनका दुलारा बेकसूर लग रहा है। उनका कहना है कि उनके बच्चे ने तो कुछ किया ही नहीं, यह सब कुछ मुस्कान का किया धरा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights