मीरापुर। ग्राम मुझेडा में सेवानिवृत्त दरोगा के घर में घुसकर एक युवक ने मकान में तोडफोड कर हजारो रूपये की नगदी चोरी कर ली।

ग्राम मुझेडा निवासी सरदार हुसैन पुत्र अलमदार हुसैन दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त एसआई है जो दिल्ली में रहते हैं, इनका एक पैतृक मकान ग्राम मुझेडा में है। गांव के ही एक युवक मुदस्सिर ने घर के दरवाजे व खिडकी तोडकर घर के अन्दर से कीमती सामान व 25 हजार रूपये नगद चोरी कर लिये। आसपास के लोगों ने जब उसका विरोध किया, तो उन्हे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला।

सरदार हुसैन ने तहरीर में बताया कि इस युवक ने मार्च के महीने में उसके खाता हेक कर 23,500  तथा 17 हजार रूपये निकाल लिये थे, जब उसकी जानकारी उसके परिजनों को दी, तो उन्होंने सभी पैसे वापस कर दिये थे।

गौरतलब है कि चोरी करने वाला युवक रिटायर्ड दरोगा का सगा भतीजा है। पीडित दरोगा ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडित दरोगा से तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights