मुजफ्फरनगर। नगर निकाय की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन आज जिले के कुल दस निकायों में अध्यक्ष पद के सात पर्चे भरे गये, जबकि सभासद पद के 55 पर्चे दाखिल कर दिये गये है। अध्यक्ष व सभासद के पर्चे खरीदने वालों की भी भारी भीड लगी रही और आज सभी दस निकायों पर अध्यक्ष पद के 65 व सभासद पद के 142 पर्चे खरीदे गये।
कचहरी परिसर स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें आज चौथे दिन भी कोई पर्चा नहीं भरा गया है, जबकि सभासद पद पर 11 पर्चे दाखिल किये गये। तहसील सदर में पुरकाजी व चरथावल नगर पंचायत की नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें आज चौथे दिन पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये दो पर्चे भरे गये हैं, जबकि सभासद पद के लिये छह पर्चे भरे गये।