मुजफ्फरनगर। नगर निकाय की चुनावी सरगर्मी के बीच मुजफ्फरनगर पुलिस ने आज दो करोड़ से ज्यादा की नकदी और 96 ग्राम सोना बरामद किया है ,इसमें पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
चुनावी माहौल में इतनी बड़ी नकदी पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है, निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद से मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान एक आई -20 कार को खतौली में भगेला चैक पोस्ट पर चैकिंग के लिए रोका गया।
कार को शशांक शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा निवासी 61 चाणक्य पुरी,थाना नौचंदी जनपद मेरठ चला रहा था। तलाशी लेने पर कार से दो करोड़ 8 लाख 86500 रुपये नगद और 96 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर शशांक ने स्वयं को मेरठ का एक व्यापारी बताया है लेकिन बरामद की गई नकदी के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दे पाया है, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक खतौली से नकदी की गिनती कराकर उसे ट्रेजरी में जमा करा दिया है और स्थानीय पुलिस और आयकर विभाग मामले की आगे की छानबीन कर रही है।
चेकिंग टीम में कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आनंद वीर सिंह समेत खतौली थाने के उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र ,मोहित कुमार और कैमरामैन मुकेश कुमार शामिल थे। आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से मुजफ्फरनगर पुलिस जिले में बॉर्डर समेत अलग-अलग स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जिसके तहत आज यह बरामदगी की गई है।