मुज़फ्फरनगर। गांव बेलडा में बेटे को छेड़छाड़ का आरोपी बताकर कॉल करने वाले कॉलर ने ग्रामीण से बीस हजार की रकम को खाते में डलवा कर ठगी कर ली।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी सुशील ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे व्हाट्सएप कॉल करते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मुजफ्फरनगर के एक थाने में बैठा है, जो छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया है। उसने कहा कि बेटे को छोड़ने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करो तो तुम्हारे बेटे को छोड़ दिया जाएगा। कुछ देर बाद फिर दोबारा फोन आया और अज्ञात कॉलर ने पैसे की मांग करते हुए मोबाइल नंबर मे पैसे डालने के लिए कहा। सुशील ने 20000 रुपये फोन नंबर में डाल दिए, जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका बेटा घर बैठा हुआ है, तब उसे अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता लगा। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।