मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हेल्प डेस्क स्थापित की। जिसके तहत जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों व परामर्शदाताओं को नामित किया गया। विद्यार्थियों को परीक्षा मे लिखने के तरीके, पूर्व तैयारी की रणनीति आदि के बारे में बताया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि परीषदीय परीक्षा 2024 की तैयारी को लेकर जिला स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। एसडी इंटर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार को हेल्प डेस्क जिला प्रभारी नामित किया गया। परामर्शदाताओं के रुप में ललित मोहन गुप्ता, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला को नामित किया गया है। जिले की चारों तहसीलों के लिए सभी विषयों से संबंधित विषय विशेषज्ञों को भी नामित कर उनके व्हाट्सएप नंबर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए गए है। कॉल करके भी विद्यार्थी विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं रणनीति बनाकर विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए तैयारी कराएं। हेल्प डेस्क जिला प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि विद्यार्थी पीएम ई-विद्या चैनल, ई ज्ञान गंगा, दीक्षा पोर्टल की सहायता से भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।