मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तावित किए गए 72 केंद्रों की सूची एक बार फिर जारी की गई है। केंद्रों पर 30 दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। चार राजकीय, 60 अशासकीय और आठ वित्तविहीन स्कूलों को इस बार परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किया गया है। जिले में कुल 72 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारी है। फिलहाल केंद्रों प्रस्तावित कर इन पर आपत्तियां मांगी गई हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 58700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 31 हजार 399 और इंटरमीडिएट के 27301 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक अपनी आपत्ति माध्यमिक शिक्षा परिषद की ई-मेल आईडी upboardcentre2024@gmail.com पर भेज सकते हैं।