मुजफ्फरनगर आईएमए चैप्टर के कार्यक्रम में चिकित्सकों ने अल्कोहल सेवन को लीवर के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि अल्कोहल का कम मात्रा में नियमित सेवन भी लिवर को स्थायी रूप से खराब कर सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है।
सर्कुलर रोड स्थित आईएमए भवन में सेमिनार हुआ, जिसमें अल्कोहल से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और जोड़ों के दर्द से निपटने के उपायों पर चर्चा हुई। मैक्स सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के गेस्टोएंट्रोलोज़िस्ट डॉ. निशान्त नागपाल और हड्डी रोग और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ निकुंज अग्रवाल ने एल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और आर्थरोस्कोपी के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि अल्कोहल की एक छोटी मात्रा भी लीवर का काफी नुकसान कर सकती है। अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डॉ. ललिता माहेश्वरी और संचालन सचिव डॉ. प्रदीप कुमार ने किया। बाद में दोनों विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नोत्तर काल में चिकित्सकों की उठाई गई विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। डॉ. एम के बंसल, डा. गिरीश मोहन सिंघल, डॉ. रमेश माहेश्वरी, डॉ. आरएन गंगल, डा. अशोक कुमार, डा. ईश्वर चंद्रा, डा. यूसी गौड़, डा. सुनील सिंघल, डा. अशोक सिंघल, डा. अशोक शर्मा, डा. एमके तनेजा, डा. एमएल गर्ग, डा. डीएस मलिक, डा. डीपी सिंह, डा. सुनील चौधरी और डा. पंकज सिंह शामिल रहे।