मुजफ्फरनगर जिला जेल में डीएम-एसएसपी ओर डिस्ट्रिक्ट जज ने छापेमारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तीनों अधिकारियों ने बैरक, रसोई घर और सुरक्षा उपकरणों आदि को चेक किया। बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शुक्रवार को जिला जज चवन प्रकाश, डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष और महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इसके बात तीनो आला अधिकारियों ने पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव और मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया।

इसके बाद कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What do you like about this page?

0 / 400

Verified by MonsterInsights